बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले, मौसम हुआ खुशगवार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 04:07 PM (IST)

जलालाबाद(बंटी दहूजा): गत देर रात्रि शुरू हुई बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है, वहीं किसानों के अनुसार इस बारिश से मौसम भी सुहावना हो गया है। 

किसान गुरभेज सिंह, बगीचा सिंह व अन्य किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए यह बारिश बहुत फायदेमंद है। इससे यौवन पर खड़ी फसल का झाड़ बढऩे की भी आस है व इससे फसल को होने वाली बीमारी काली व सफेद सुंडी, पत्ता लपेट जैसी खतरनाक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। 

किसानों ने बताया कि इस समय फसल को पानी की बहुत ही ज्यादा जरूरत थी व इस बारिश से जहां जमीन के लिए पानी की पूॢत होगी, वहीं बिजली व डीजल की भी बचत होगी व इस कुदरती पानी से फसल की पैदावार अच्छी व क्वालिटी के तौर पर भी बहुत बढिय़ा होती है। बारिश हरे चारे और सब्जियों को भी बहुत लाभ होगा। अंत में उन्होंने कहा कि तेज हवाओं व बारिश से ओलावृष्टि न पड़े तो फसल को फायदा ही फायदा है। 

Punjab Kesari