Punjab Weather: भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, तस्वीरों में देखें क्या बने हालात

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 12:18 PM (IST)

जालंधर/मोहाली: पंजाब में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। पंजाब के कई इलाकों में गत दिवस से भारी बारिश शुरू हो गई है। आज जहां मोहाली में भारी ओलावृष्टि हुई, वहीं चंडीगढ़ समेत पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है और लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है।पंजाब में मौसम के बदलते मिजाज ने ठंड और बढ़ा दी है। 


बता दें कि कल हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में इस साल की पहली भारी बर्फबारी हुई है, जबकि अलग-अलग जगहों, खासकर मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। वहीं दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को खराब मौसम के कारण लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई और कम से कम 5 उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया था।


सर्दियों के मौसम में 4 महीने के सूखे के बाद हिमाचल प्रदेश के कुफरी, नारकंडा और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी हो रही है। मनाली में ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के लिए यातायात बंद कर दिया गया है। मंगलवार रात को हलकी बारिश के बाद मौसम ठंडा बना हुआ है। 

Content Writer

Vatika