पंजाब में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट,लोगों को मिली गर्मी से राहत

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 01:53 PM (IST)

 

जालंधरः पंजाब में कुछ दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बाद कई जिलों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। जालंधर में पिछले कई दिन से लगातार खिल रही धूप के कारण बढ़ा तापमान शुक्रवार को आसमान में बादल छाने और बूंदाबांदी के बाद फिर से लुढ़क गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, कुछ समय बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। अमृतसर में भी सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई है।

अभी बादल छाए हुए हैं। तरनतारन में सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया। इधर, मौसम का बदला मिजाज मंडियों में चल रही गेहूं की खरीद के काम को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने पहले से ही शुक्रवार को बारिश की की संभावना जताई थी। फिर भी इन दिनों मंडी में चल रहा खरीद का काम निश्चित रूप से प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा बारिश की संभावना है।

swetha