पंजाब में बारिश का कहर, 8 जिलों की 67,881 एकड़ फसल तबाह

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 04:06 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में गत दिनों लगातार पड़े बारिश कारण 8 जिलों की करीब 67,881 एकड़ फसल तबाह हो गई है। इस के साथ ही 397 घरों को भी नुक्सान पहुंचा है। बारिश कारण सब से ज़्यादा नुक्सान धान की फसल को हुआ है। यह खुलासा 8 जिलों के डिप्टी कमीशनरों की तरफ से सरकार को भेजी गई रिपोर्ट से हुआ है।

सरकार को अभी एक दर्जन जिलों के डिप्टी कमीशनरों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नुक्सान इससे अधिक का हुआ है। कई जिलों के डिप्टी कमिश्नरों ने बताया कि खेतों में पानी खड़ होने के कारण गिरदावरी करने में भी मुश्किल आ रही है। इस सम्बन्धित मुख्य सचिव करन अवतार सिंह ने शुक्रवार प्रातःकाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलों के  डिप्टी कमीशनरों के साथ बातचीत कर उनको फसलों की गिरदावरी और नुक्सान संबंधी सोमवार तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे। 

swetha