पंजाब में अगले तीन दिनों में हो सकती है बारिश

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 07:21 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): 2 दिनों की खिलखिलाती धूप के बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। बीती रात भी स्थानीय नगरी में बूंदाबांदी हुई। आज देर शाम मौसम विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज संबधी विशेष मौसम बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी हिमालय व उत्तर पश्चिमी भारत के प्रभावित होने की वजह से 6, 7 और 8 जनवरी को पंजाब व हरियाणा के कई इलाकों में 1 से 3 एमएम बारिश होने का अनुमान है। 

वहीं उत्तर और पूर्वी पंजाब के माझा व दोआबा एवं उत्तरी हरियाणा क्षेत्र में बारिश की तीव्रता 2 से 3 एमएम रहने की संभावना है। इसके अलावा हल्की आंधी के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई जा रही है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पंजाब व हरियाणा में आने वाले तीन दिन में अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ौतरी होने की संभावना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News