बारिश ने खोली दाना मंडी की पोल, खुले आसमान के नीचे पड़ी रही फसल

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 02:11 PM (IST)

तरनतारन(विजय अरोड़ा): पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन के चलते जहां किसानों को गेहूं की कटाई करने के लिए छुट दी गई थी, वहीं आज तरनतारन की दाना मंडी में इसकी पोल खुलती नजर आई। जानकारी के अनुसार तरनतारन में आज हुई भारी बारिश के कारण दाना मंडी की पोल खुल गई। किसानों की ओर से लगाईं गेहूं की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई।

पंजाब सरकार इस बार पूरी तरह फंस गई है, एक ओर पूरे हिंदुस्तान में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है और दूसरी ओर मौसम खराब होने के चलते मंडी में लाई गई नई फसल पूरी तरह से गीली हो चुकी है। किसानों का कहना है कि सरकार के मंडी के प्रति प्रबंध सही नहीं हैं। किसानों का कहना है कि यह इस बार नहीं ऐसा हो रहा यह हमेशा से ही होता आ रहा है। लिफ्टिंग न होने के चलते बोरियों में पड़ी फसल और बाहर पड़ी फसल पूरी तरह गीली हो चुकी है।

Edited By

Sunita sarangal