PICS: माघ मेले में लगने वाली रौनक बारिश ने की फीकी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 10:42 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(ऋणी): श्री मुक्तसर साहिब के ऐतिहासिक मेला माघ से एक दिन पहले सोमवार को हो रही तेज बारिश और हवाओं ने मुक्तसर के शहर का हाल बेहाल कर दिया है। तेज बारिश से शिरोमणि अकाली दल बादल और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की कान्फ्रेंस के लिए लगाए जा रहे पंडाल बारिश से गीले हो गए हैं।

इसके इलावा मनोरंजन मेले की ग्राउंड, जो कच्ची है और मुख्य सड़क से  काफी निचले स्तर पर है, में पानी भर गया है। इस तेज बारिश से मेले में लंगर और अन्य सेवाओं के लिए पहुंच रही संस्थाओं को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि बारिश से श्री मुक्तसर साहिब और उसके आस-पास के इलाके पानी से भर गए हैं। माघ मेले के पहले दिन की शुरुआत पर नजर आने वाली रौनक बारिश के कारण कहीं भी नजर नहीं आ रही। मेला बाजार या मन्नोरंजन मेले में आने वाले लोग बारिश के कारण घरों में बैठ गए हैं। 


Edited By

Sunita sarangal