बारिश ने किसानों को किया मायूस,ओलावृष्टि ने बिछाई फसल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 09:11 AM (IST)

जलालाबाद (सेतिया): 2 दिन से हुई बारिश ने किसानों की सोने जैसी पक चुकी गेहूं की फसल को खराब कर दिया है। देर रात को शुरू हुई बारिश तथा इसके साथ कई स्थानों पर हुई ओलावृष्टि ने फसल को धरती पर बिछा दिया है। ओलावृष्टि से हुए गेहूं व हरा चारे के नुक्सान ने किसानों को समस्या में डाल दिया है। बारिश के कारण गेहूं की शुरू हुई हाथ से कटाई का काम रुक गया है। मौसम के बदले मिजाज कारण अभी कंबाइन से कटाई का काम शुरू होने में भी देरी होगी। किसानों को इस बार उम्मीद थी कि गेहूं पर किसी भी बीमारी का ज्यादा हमला न होने कारण अधिक झाड़ ‘वारे-न्यारे’ कर देगा, लेकिन पकी फसल पर पड़ी बारिश ने किसानों के चेहरों पर मायूसी ला दी है।

Sonia Goswami