जेल में पूर्व मंत्री से मिलने पहुंचे राजा वड़िंग, जालंधर उपचुनावों को लेकर कही यह बात
punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 03:09 PM (IST)
पटियाला: आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाभा की नई जिला जेल में बंद पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत से मिलने के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग जेल पहुंचे। इस दौरान राजा वड़िंग के साथ पूर्व मंत्री विजयइंदर सिंगला और पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर भी थे, जिन्होंने करीब आधे घंटे तक जेल में मुलाकात की।
इस मौके पर राजा वड़िंग ने कहा कि साधु सिंह धर्मसोत उभर रहे हैं और जेल से बेदाग बाहर आएंगे। NEET परीक्षा लीक मामले में अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कल वह देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे। राजा वड़िंग ने केंद्र सरकार द्वारा 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ोतरी पर बोलते हुए कहा कि एम. एस. पी पर किसानों को कानूनी गारंटी देनी चाहिए। नीट परीक्षा लीक मामले पर राजा अमरिंदर सिंह वाड़िंग ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है और लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर है जबकि कई छात्र आत्महत्या भी कर चुके हैं और डिप्रेशन में चले गए हैं। पंजाब में बढ़ते नशे और पंजाब पुलिस के जवानों के तबादले पर उन्होंने कहा कि 14 दिनों में 14 मौतें हो रही हैं और सोहा खाने से नशा नहीं रुकेगा क्योंकि सबको इक्टठे मिलकर सोचना चाहिए। इस बीच उन्होंने जालंधर उपचुनाव जीतने की भी बात कही।