नवजोत सिद्धू की बैठकों पर राजा वड़िंग का बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 02:27 PM (IST)

लुधियाना (हितेश /रिंकू): पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू की तरफ से कांग्रेसी नेताओं के साथ की जा रही बैठकों पर मौजूदा प्रधान अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि नवजोत सिद्धू अपने तौर पर मीटिंग कर रहे हैं,  जिसमें अब तक पार्टी के खिलाफ कोई बात सामने नहीं आई और यदि अनुसाशन को भंग करने की कोशिश होगी तो उसका नोटिस ज़रूर लिया जाएगा। वड़िंग ने कहा कि अनुशासनहीनता की वजह से विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का नुक्सान हुआ है और यदि पार्टी को दोबारा मज़बूत करना है तो सबसे पहले अनुसाशन ज़रूरी है। जहां तक सुनील जाखड़ का सवाल है, उनहें नोटिस सीधा हाई कमान ने जारी किया है और उन्हें उसका जवाब ज़रूर देना चाहिए।

राजा वड़िंग और भारत भूषण आशु की तरफ से मंगलवार को लुधियाना के पूर्व विधायकों के घर जाकर उनके साथ मुलाकात की गई। पूर्व विधायक सुरिन्दर डाबर के निवास पर पत्रकारों के साथ बात करते उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने अपनी पूरी ज़िंदगी कांग्रेस के साथ लगा दी और आज भी पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं, उनका आशीर्वाद लेने जा रहे हैं और आगे चल कर उनके तजुर्बो का फ़ायदा लिया जाएगा, जिसके आधार पर नगर निगम चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News