अमृतसर बस स्टैंड पर राजा वड़िंग ने अचानक मारा छापा, बादल परिवार पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 03:29 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): पंजाब ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग अमृतसर बस अड्डे पर रविवार सुबह अचनाक चैकिंग करने के लिए पहुंचे। राजा वड़िंग की अचानक छापेमारी की चर्चा हो रही है। राजा वड़िंग द्वारा जहां बसों की चैकिंग की जा रही है वहीं ट्रांसपोर्ट संबंधित विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टैंड पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने इसके बाद यात्रियों से भी बातचीत करते हुए उन्हे आ रही मुश्किलें सुनी और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान राजा वड़िंग कहा कि जब से उन्होंने विभाग संभाला है, कई बसें जो बिना टैक्स के चल रही थीं, उन्हें रोक दिया गया है और एक महीने के भीतर 842 और ऑर्डर दिए गए हैं जो पंजाब की सड़कों पर दौड़ेंगी।

PunjabKesari

इस दौरान अकाली दल द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगाए गए इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कि बी.एस.एफ. के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी भाजपा के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया। इसके बजाय, वे उनके सहयोगी रहे हैं और आज भी बिक्रम मजीठिया की बहन हरसिमरत कौर बादल आज भी भाजपा के उस दिए हुए घर में रह रहे हैं, जिसकी वह हकदार नहीं हैं। एक सांसद कैबिनेट मंत्री के घर में नहीं रह सकता हैं। एन.एस.टी. (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड), सी.आर.पी.एफ. सी.आई. एस.एफ. के लोग प्रकाश सिंह बादल के साथ हैं। हमारे मुख्यमंत्री के पास नहीं है। लेकिन वह सुखबीर सिंह बादल व हरसिमरत कौर बादल के पास हैं। सैंट्रल सिक्योरिटी फोर्सिस पंजाब के किसी भी नेता के पास नहीं है। इसलिए आप खुद समझदार हैं कि इन सभी सहूलतों का फायदा कौन ले रहा है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News