AAP उम्मीदार से मुलाकात की खबरों के बीच राजा वड़िंग का आया बयान

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 03:54 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में राजा वड़िंग के 'आप' उम्मीदवार से मुलाकात खबरों सामने आ रही हैं। इस मुलाकात को लेकर अब राजा वड़िंग ने वीडियो जारी कर खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पप्पी पराशर के घर नहीं बल्कि उनके भाई सुशील पराशर के घर गए थे। उनके बेटे ने उन्हें चाय के लिए घर पर बुलाया था, इस दौरन पप्पी पराशर के बेटे भी मौजूद थे। राजा वड़िंग ने आगे कहा कि इस एक छोटी गली में कई पार्टियों के वर्कर रहते हैं। मैं किसी का भी समर्थन करने नहीं गया था और न हीं मैंने सरेंडर किया है। 

PunjabKesari

राजा वड़िंग ने कहा कि ये लोग छोटी सियासत कर रहे हैं। आप लोग कृपा इसा तरह की राजनीति न करें। राजा वड़िंग ने कहा कि बूथ पर हुए झगड़े के बाद खबर सामने आ रही थी कि राजा वड़िंग ने सरेंडर कर दिया वह 'आप' उम्मीदवार के समर्थन के लिए उनके घर पर गए हैं। आपको बता दें लुधियाना में ईसा नगर में पोलिंग बूथ पर आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के वर्करों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद राजा वड़िंग पराशर के घर पहुंचे और कहा था कि सब एक परिवार हैं आपस में भाईचारा बनाए रखें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News