पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग के बयान पर मचा बवाल, हो रही ये मांग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:01 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार बूटा सिंह को लेकर दिए बयान के बाद बुरे फंस गए हैं। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट डॉक्टर कमलजीत सिंह सोई द्वारा कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि राजा वड़िंग ने पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार बूटा सिंह के बारे में जाति और रंग-भेद से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस टिप्पणी को लेकर वड़िंग के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और उनकी सांसद सदस्यता को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस तरह का बयान न केवल एक वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह संसद सदस्य के आचरण के विपरीत भी है। इसे लेकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग संबंधित अधिकारियों से की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

