राजा वड़िंग ने AAP को दी जीत की बधाई, Tweet कर लिखी ये बात
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 02:04 PM (IST)

जालंधरः जालंधर उप चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू लगातार जीत की तरफ बढ़ रहे है।
We humbly accept people's mandate! I thank party workers, volunteers, supporters and the entire @INCPunjab leadership, for the hard work & efforts put in by them for the #JalandharByElection. I congratulate Sushil Rinku & AAP party for the victory.
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) May 13, 2023
इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते कहा कि हम जनता के फतवे को स्वीकार करते है। मैं पार्टी वर्करों, वालंटियरों और समर्थकों सहित समूची लीडरशिप का धन्यावाद करता हूं क्योंकि हर किसी ने जालंधर उपचुनाव के लिए बेहद मेहनत की है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और सुशील रिंकू को जीत के लिए बधाई दी है।