छात्राओं की एतराजयोग वीडियो वायरल करने वालों को लेकर राजा वड़िंग ने किया ट्वीट

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 01:31 PM (IST)

चंडीगढ़: मोहाली में यूनिवर्सिटी छात्राओं का जो एतराजयोग वीडियो वायरल करने वालों को लेकर राजा वड़िंग ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि याद रखें, वीडियो क्लिप को रीपोस्ट/फॉरवर्ड करने से पहले सोचें कि वह मेरी बेटी और मेरी बहन है, वह तुम्हारी बेटी और तुम्हारी बहन है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो क्लिप को वायरल कर अपने आपको शर्मिंदा न करें और आइए इस लड़ी  को तोड़ें। साथ ही राजा वड़िंग ने कहा कि क्लिप को वायरल करने वालों की भी पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 

जिक्रयोग्य है कि पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा दूसरी छात्राओं के नहाने समय वीडियो बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार छात्रा ने करीब 60 लड़कियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। छात्रा इन वीडियोज को एक लड़के को भेजती थी जोकि हिमचाल के शिमला का रहने वाला है। वह लड़का उन वीडियोज को इंटरनेट पर अपलोड करता था। फिलहाल, आरोपी छात्रा के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कर ली गई है और उसने अपना गुनाह भी कबूल लिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila