रिहाना के Tweet के बाद खुश हुए राजेवाल, बोले- "प्यारी बच्ची...."

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली /चंडीगढ़:  अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट  के बाद कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां किसानों के समर्थन में उतर आईं हैं और रिहाना के एक ट्वीट ने ही देश की सरकार को हिला कर रख दिया है। वहीं किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने रिहाना की जमकर प्रशंसा  की । उन्होंने लिखा किसान आंदोलन के हक में ट्वीट करने के लिए रिहाना तुम्हारा बहुत -बहुत धन्यवाद.."। 



रिहाना हमारी बेटी है...
राजेवाल ने लिखा," रिहाना हमारी बेटी है.. सभी किसानों की बेटी है..रिहाना की तरफ से मोर्चे के समर्थन में किए ट्वीट ने किसान संघर्ष को दुनिया के ध्यान में लाया है और इस बारे बातें सारी दुनिया में होने लगीं हैं.. हमारे मोर्चे के समर्थन में ट्वीट्स की झड़ी लग गई है। रिहाना दयालू, संवेदनशील और मददगार प्रवृत्ति वाली जानी -पहचानी हस्ती है। रिहाना ने 2012 में क्लारा लायनेल फाउंडेशन नामक संगठन की स्थापना की थी जिस की तरफ से कोविड -19 के साथ लड़ने के लिए 50 लाख डालर (करीब 36 करोड़ रुपए) दान के तौर पर दिए था। अमरीका की घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की मदद के लिए 21 लाख डालर दान के तौर पर दिए थे। मार्च 2020 में कोरोना वायरस संबंधित कार्यों की मदद के तौर पर 10 लाख डालर दान किए था...प्यारी बच्ची रिहाना, किसान आंदोलन के हक में ट्वीट करने के लिए तुम्हारा बहुत -बहुत धन्यवाद.."। 

Content Writer

Vatika