राजेवाल का ‘आप’ पर निशाना, सरकार पंचायती जमीनें छुड़वाने के लिए कर रही यह काम

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 11:33 AM (IST)

समराला/चंडीगढ़ (गर्ग): पंजाब की भगवंत मान सरकार पंचायती जमीनें छुड़वाने की आड़ में गरीब किसानों को परेशान कर रही है जबकि सब जानते हैं कि चण्डीगढ़, न्यू चंडीगढ़, मोहाली, जीरकपुर और नया गावों की सरकारी जमीनें पर राज्य नेताओं और बड़े आधिकारियों ने बड़े स्तर पर कब्जे किए हुए हैं। यह बात भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल ने कही।

राजेवाल ने कहा कि यहां तक कि अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा के पूर्व विधायकों, मंत्रियों और एम. पीज ने सरकारी जमीनों पर सोसायटियां बना कर कालोनियां भी बनाईं हुई हैं। इस सम्बन्धित जस्टिस कुलदीप सिंह कमीशन और पूर्व डी.जी.पी. चंद्र शेखर की रिपोर्टों में इस बड़े घपलो का विस्तार से जिक्र किया हुआ है। लगता है कि मान सरकार भी इन महारथियों को हाथ डालने से झिझक रही है।

राजेवाल ने कहा कि मुरब्बेबन्दी समय पर सभी किसानों की जमीन पर कट लगा कर जुमला मालकान नाम के खातों में हर गांव में किसानों की सांझी जमीनें हैं। बदकिसमती के साथ जब सुप्रीम कोर्ट ने यह जमीनें पंचायती ऐलान दिया तो उस समय पर न तो सरकार ने और न ही जमीन के मालिक किसानों ने इस केस की ठीक ढंग के साथ पैरवायी की। उन्होंने कहा कि लोगों ने अथक मेहनत करके बेअबाद जमीनें को आबाद किया है। बहुत स्थान पर सरकार ने खुद किसानों को जमीनें अलाट की थीं जिसकी कीमत किसान किस्तों में भरते भी रहे।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में सरकारी और पंचायती जमीनें की कई किस्में हैं परन्तु आज सरकार को जिनको हाथ डालना चाहिए, उस तरफ वह मुंह नहीं करती। केवल गरीब किसानों को तबाह व अपमानित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जस्टिस कुलदीप सिंह कमीशन और पूर्व डी.जी.पी. चंद्र शेखर की रिपोर्टों में नाजायज काब्जकार बड़े अमीर घराने और राजनीतिज्ञ हैं। अगर सरकार उनसे कब्जे छुड़ाए तो लोगों को तसल्ली मिलेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News