पंजाब विधानसभा चुनाव, मैदान में उतरे राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 01:23 PM (IST)

फरीदकोट : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानि मंगलवार को फरीदकोट में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली को संबोधन करते हुए कहा कि वह फरीदकोट में पहली बार सभा को संबोधन करने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले भी कई सभाओं को संबोधित किया है पर इस बार जो लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे लग रहा है कि भाजपा गठजोड की सरकार बनेगी। राजनाथ ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने सभी की भलाई का संदेश दिया था। इसी से प्रेरित हो कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नायरा दिया है। सिख भाइयों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें : पंजाब चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा

रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी वह पंजाब आते हैं तो हमेशा याद आता है कि करतारपुर और ननकाना साहिब भारत का हिस्सा होता तो देश को बहुत अच्छा लगता। कुछ राजनीतिज्ञ मजहब की राजनीति करते हैं। भाजपा इंसानियत की राजनीति करती है। बहुत सी ताकतें हमारे बीच फूट डालने का काम करेंगी, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि है कि राजनाथ सिंह भाजपा उम्मीदवार गौरव ककड के पक्ष में रैली कर रहे हैं। रैली 11 बजे शुरू होने वाली थी पर इसमें देरी हो गई। रैली में बड़ी संख्या में महिला और गांव के लोग पहुंचे हैं। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से हेलीपैड से लेकर रैली स्थान तक पूरी तैयारी की गई है। पिछले अनुभव को देखते हुए पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाईश नहीं छोड़ रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash