रातों-रात करोड़पति बनने का सुनहरी मौका, इस तरह जीत सकते हैं 1.5 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 05:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब राज्य लॉटरी विभाग की तरफ से राखी बंपर 2020 लांच किया गया है। लॉटरी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राखी बंपर 2020 का पहला ईनाम 1.5 करोड़ रुपए है, जो सिर्फ बिकी टिकटों में से ही दिया जाएगा। दूसरा ईनाम 10 लाख रुपए है और यह पांच विजेताओं (प्रति विजेता 10 लाख) को मिलेगा। तीसरा ईनाम 2.5 लाख रुपए है, जो 20 विजेताओं (प्रति विजेता 2.5 लाख) को मिलेगा। इनके इलावा राखी बंपर 2020 में अन्य भी कई ईनाम हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि राखी बंपर की टिकट की कीमत 250 रुपए है और इसका ड्रा 20 अगस्त, 2020 को निकाला जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब स्टेट लॉटरी विभाग की तरफ से ड्रा प्रणाली पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से होती हैं और सिर्फ पंजाब में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं। प्रवक्ता ने टिकट खरीददारों से अपील की है कि टिकट खरीदने से पहले टिकट पर पंजाब सरकार का लोगो जरूर देख लिया जाए। 

Vaneet