ड्रामा क्वीन राखी ने छूए गुरदास मान के पैर, कहा- 'मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं' (Watch video)
punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 01:58 PM (IST)

जालंधरः बॉलीवुड़ की ड्रामा क्वीन राखी सांवत हर समय मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंजाब के मशहूर गायक गुरदास मान के पांव छू कर कहा, 'मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं।'
Gurudash maan sir I really respect him
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on Dec 26, 2018 at 10:17am PST
वीडियो में नजर आ रहा है कि राखी स्पैशल गुरदास मान साहिब के पास आई और उनके पांव को हाथ लगाकर उनका सम्मान किया। राखी ने कहा, " जिंदगी में पहली बार मैं मान साहिब को मिली हूं उसने कहा कि मैंने आपका नाम बहुत सुना है तो एक बार आपके पैरों को हाथ लगाना है।" वहीं राखी के पांव छूते ही मान ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और अपने कानों को हाथ लगाए।
बता दें कि पंजाबी गायकी की शान गुरदास मान के गीत 'दिल दा मामला' और 'छल्ला' से कुछ ऐसी पॉपुलैरिटी मिली कि वह पंजाब का मान बन गए।