राखी के मद्देनजर ड्राइवरों की छुट्टियां रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 10:12 PM (IST)

पटियाला(स.ह.): राखी के मद्देनजर पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट निगम (पी.आर.टी.सी.) ने अपने सभी ड्राइवरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही जिन ड्राइवरों का पी.आर.टी.सी. के हैड आफिस स्थित ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल में रिफ्रैशर कोर्स लगना था, वह कोर्स रद्द कर दिया है। जिन ड्राइवरों ने 23, 24 और 25 को इस रिफरैशर पाठ्यक्रम में आना था, उन को रूटों पर नियुक्त कर दिया है। पी.आर.टी.सी. के एम.डी. मनजीत सिंह नारंग ने यह जानकारी ड्राइविंग ट्रेङ्क्षनग स्कूल का निरीक्षण करने उपरांत दी।

उन्होंने कहा कि राखी के मद्देनजर 23, 24 और 25 को पी.आर.टी.सी. की तरफ से बस सॢवस बढ़ाई जा रही है, जिससे किसी को कोई परेशानी न आए। इस पवित्र त्यौहार कारण बहनें अपने भाइयों के घर राखी बांधने जाती हैं।  एम.डी. नारंग के साथ एक्सियन-कम-जी.एम. जे.पी. ग्रेवाल, जी.एम. सिद्धू, मोहन लाल के अलावा अन्य उच्चाधिकारी और डी.टी.एस. के पिं्रसीपल महेंद्र सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे। 

Vaneet