राखी पर बाजारों से रौनक गायब, दुकानदार हुए मायूस

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 02:43 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम): राखी के त्यौहार में सिर्फ 2 दिन बाकी रह गए हैं परन्तु शहर में बिल्कुल भी रौनक न होने के कारण दुकानदार बेकार बैठे मायूस दिखाई के रहे हैं,पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण बाजार के में रौनक गायब है। ऐसे में लाखों रुपए की राखी खरीदने वाले थोक विक्रता दुकानदारों की परेशानी अधिक गई है।

जब हमारे प्रतिनिधि ने मंडी में पहुंचकर अलग-अलग दुकानदारों हलवाई बाबर पुरोहित से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सूखे मेवों की कीमत में अचानक विस्तार होने के कारण इस बार लड्डूयों की बिक्री ज्यादा हो रही है,महंगी मिठाईयों की ओर ग्राहक नहीं लेता। राखी बेचने वाले दुकानदार का कहना है कोरोना महामारी कारण बिक्री बिल्कुल भी नहीं है और बिस्कुट बनाने वालों के तंदूरों पर ग्रामीण और शहरी लोग बिस्कुट बनवाने वाली की भीड़ देखी गई जब उन के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आज कल सभी चीजों में मिलावट चल रही है वह अपने हाथों लड़कियों को बिस्कुट बनवाकर भेज रहे हैं। व्यापारियों की मानो तो इस बार राखी का धंधा काफी मंदा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak