Raksha Bandhan: आज सलाखों के पीछे बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी बहनें

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 09:30 AM (IST)

लुधियानाः रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को ताजपुर रोड की सैंट्रल जेल में बहनें सलाखों के पीछे बंद भाइयों की कलाई पर राकी बांधने के लिए पहुंचेंगी।

जेल में दी गई सूचना में सुपरिटैंडैं शिवरात सिंह नंदगढ़ ने जेल के बंदियों को कहा है कि वह अपने परिवारों को राखी बांधने के लिए आने की सूचना पी.आई.सी.एस. मशीन माध्यम से फोन करके दे सकते हैं तांकि इस पर्व के दिन किसी बंदी के परिवार को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दिन प्रतिदिन की भांति मुलाकात नहीं होगी। राखी के चलते पूरा दिन बंदियों के परिजन आ सकते है। जेल प्रशासन ने राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए पूर्ण प्रबंध भी किए है। इसकी सूचना जेल के प्रमुख द्वार पर भी लगाई गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News