भाई की फोटो पर राखी बांधती है यह बहन, सीमा पर हो गया था शहीद

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 01:48 PM (IST)

गुरदासपुरः देश भर में स्वतंत्रता दिवस और राखी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। भाई की कलाई पर बहनें राखी बांध रही हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन दे रहे हैं। पंजाब के गुरदासपुर में एक बहन ऐसी भी है जो अपने भाई की शहादत के बाद हर साल उनकी फोटो पर राखी बांधती हैं। 

दरअसल, गुरदासपुर के मोहल्ला संत नगर के रहने वाले शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह, जो कि 2011 को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले 12 आतंकवादियों को मार देश के लिए कुर्बान हो गए थे। आज राखी के इस पवित्र त्योहार पर शहीद की बहन नवजोत कौर ने अपने भाई की फोटो को राखी बांध कर इस त्योहार को मनाया। इसके साथ ही बहन ने भारत सरकार से अपील की कि कुछ इस तरह के कानून बनाए तांकि जवानों की शहादत रुक सकें। 


मीडिया से बातचीत करते हुए शहीद की बहन नवजोत कौर ने बताया कि उसका भाई नवदीप सिंह राखी से कुछ दिन पहले 20 अगस्त 2011 को जम्मू कश्मीर के गोरेज सैक्टर में आतंकवादियों के साथ मुकाबला करते हुए शहीद हो गया था। 

 

Vatika