रैली रोकने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा अकाली दल, सुनवाई कल

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 06:39 PM (IST)

चंडीगढ़ (मनमोहन): फरीदकोट में पोल खोल रैली पर प्रशासन की तरफ से रोक लगाने के बाद अकाली दल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अकाली दल के सीनियर नेता और प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा की तरफ से प्रशासन के इस फैसले खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, इसकी सुनवाई शनिवार 10 बजे होगी। 

बताने योग्य है कि फरीदकोट में 16 सितंबर को हो रही अकाली दल की पोल खोल रैली को प्रशासन ने मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। प्रशासन ने यह कहते हुए रैली को रद्द किया है कि कुछ सिख जत्थेबंदियों की तरफ से अकाली दल की इस रैली का जोरदार विरोध किया जा रहा है और यदि यह रैली होती है तो माहौल खराब हो सकता है। 

बताते चले कि पहले यह रैली कोटकपूरा में 15 सितंबर को की जानी थी परन्तु कुछ सिख जत्थेबंदियों के विरोध के बाद अकाली दल ने इस रैली के लिए जगह और तारीख दोनों बदल दिए थे। बावजूद इसके सिख जत्थेबंदियां प्रशासन को मांग पत्र सौंप कर अकाली दल की इस रैली पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। 

Mohit