पंजाब के इस जिले का सिविल अस्पताल चल रहा राम भरोसे, लोगों ने की CM से अपील

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 05:39 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर सीमावर्ती शहर है और यहां के गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य को लेकर सिविल हस्पताल फिरोजपुर बहुत बड़ा महत्व रखता है, मगर पिछले काफी समय से फिरोजपुर का सिविल अस्पताल राम भरोसे चल रहा है । थोड़े दिन के बाद ही यहां लगे एसएमओ का या तो तबादला कर दिया जाता है या उसके द्वारा खुद ही अपना तबादला कहीं और करवा लिया जाता है। यहां पर कोई भी डॉक्टर एसएमओ लगने को तैयार नहीं है।

सिविल अस्पताल फिरोजपुर में डॉक्टरों की मेहनत और काबिलियत के कारण जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में ही है तब से मरीजों की ओपीडी काफी ज्यादा बढ़ने लगी है मगर ट्रेंड स्टाफ और टेक्नीशियन आदि की कमी और दवाइयों की कमी के चलते मरीजों को वह स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही जो उन्हें मिलनी चाहिए।  इस अस्पताल में बहुत से आने वाले सीरियस मरीजों को मेडिकल सुविधायों की कमी के चलते हुए तुरंत फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जाता है और लोग परेशान होते रहते हैं ।

सिविल हस्पताल फिरोजपुर के जच्चा बच्चा विभाग में देखा गया कि जितने भी बेड लगे हुए हैं उनमें से ज्यादातर बेड पर बेडशीट नहीं है और लोग बेड पर इस तरह से इतनी भीड़ बनाकर बैठे होते हैं के आम व्यक्ति को यह पता ही नहीं चलता चलता कि उनमें से मरीज कौन है ? जच्चा बच्चा विभाग में सफाई की भी बुरी हालत देखी गई ।

यह जानकारी देते हुए फिरोजपुर के युवा एनजीओ जिम्मी मनचंदा, विपन कुमार कक्कड़ और भ्रष्टाचार एवं अपराध निवारण परिषद पंजाब के प्रधान यशपाल ग्रोवर ने बताया कि सिविल अस्पताल फिरोजपुर में टेक्नीशियन और ट्रेंड स्टाफ न होने के कारण टीएमटी मशीन और वेंटीलेटर चलने से पहले ही खराब हो रहे हैं और इस अस्पताल में करीब 60/70 तरह की जरूरी दवाइयां भी अक्सर ही कमी के कारण नहीं मिलती, जिस कारण गरीब लोगों को दवाइयां बाजार से खरीदी खरीदनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि हस्पताल में सरकार की ओर से टीएमटी मशीन इंस्टॉल की गई है मगर टेक्नीशियन ना होने के कारण यह मशीन बंद पड़ी है।

यशपाल ग्रोवर, जिमी मनचंदा और विपन कक्कड़ ने मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि फिरोजपुर शहर के सिविल अस्पताल की और विशेष रूप में ध्यान दिया जाए और अस्पताल में मरीजों के लिए नई बेडशीट, बेड, टेक्नीशियन, ट्रेंड स्टाफ और खाली पड़े पदों पर सरकारी कर्मचारी भेजें जाएं और हर तरह की एसेंशियल दवाइयां अस्पताल में लोगों के लिए उपलब्ध करवाई जाए।

असुरक्षित घोषित की गई अस्पताल की बिल्डिंग में फिजियोथेरेपी सेंट्रल बनाकर लोगों की जान को जोखिम में न डाला जाए और सुरक्षित बिल्डिंग में फिजियोथेरेपी सेंटर शिफ्ट किया जाए क्योंकि आम गरीब लोगों को इस फिजियोथेरेपी सेंटर का बहुत लाभ मिल रहा है । उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल फिरोजपुर में पक्के तौर पर सीनियर मेडिकल अफसर लगाया जाए और आए दिन तबादला होने से मजाक बन रही इस पोस्ट की मर्यादा को कायम रखा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila