खूनी झड़प में बदली रामलीला कमेटी की बैठक, माहौल तनावपूर्ण
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:07 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला के पुराने श्री राम लीला ग्राउंड में रामलीला मंचन को लेकर बुलाई गई श्री राम लीला कमेटी की बैठक आपसी कहासुनी के बाद खूनी झड़प में बदल गई। इस झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माहौल तनावपूर्ण
बैठक के दौरान सदस्यों के बीच आपसी वैचारिक मतभेद और कई सवालों को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। गाली-गलौज से बात हाथापाई तक पहुंच गई। हालांकि, बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन माहौल को देखते हुए बैठक बीच में ही समाप्त कर दी गई।
ग्राउंड के बाहर हुई झड़प
जब बैठक खत्म होने के बाद सभी सदस्य अपने-अपने घर जाने लगे और रामलीला ग्राउंड से बाहर आए, तो 2 गुटों ने एक-दूसरे को ललकारना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान रोलर, बेसबॉल बैट, हॉकी, डंडे, ईंटों, पत्थरों और कंकड़ों की बरसात शुरू हो गई। झड़प में कई सदस्यों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाद का कारण
बताया जा रहा है कि यह मामला रामलीला के पिछले लंबे समय से चल रहे हिसाब-किताब के लेन-देन और पुराने सदस्यों को दोबारा रामलीला कमेटी में शामिल करने को लेकर शुरू हुआ। पुलिस प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है। पुलिस ने झड़प में शामिल दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं और बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here