इंतजार था रैगुलर होने के ऑर्डरों का, कर डाला दूर-दराज के इलाकों में तबादला

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 05:05 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): शिक्षा विभाग द्वारा गत दिवस रैशनेलाइजेशन के नाम पर एस.एस.ए./रमसा दफ्तरी मुलाजिमों के अनावश्यक किए गए तबादलों के चलते इन मुलाजिमों में भारी रोष व्याप्त है। यूनियन के जिला प्रधान गुरजिन्द्र सिंह बनवैत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चब्बेवाल क्षेत्र के विधायक डा. राज कुमार से भेंट कर उन्हें एक मांगपत्र सौंपा।

यूनियन नेताओं ने रोषपूर्वक कहा कि वे पिछले करीब 12 सालों से बड़ी मेहनत व लगन के साथ उक्त विभाग में दफ्तरी काम देख रहे हैं। लंबे अर्से से मांग के अनुरूप वे विभाग में रैगुलर होने के ऑर्डरों का इंतजार कर रहे थे लेकिन गत 10 सितम्बर को उस समय उनके पैरों तले जमीन ही सरक गई जब सरकार ने 100 से 300 किलोमीटर तक की दूरी के तबादलों का फरमान जारी कर डाला। यूनियन नेताओं ने कहा कि इस धक्केशाही को हर्गिज बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इस दौरान विधायक डा. राज कुमार ने इन मुलाजिमों की बात ध्यान से सुनते हुए डी.जी.एस.ई. पंजाब को फोन करके इन तबादलों को रिव्यू करने को कहा। इस अवसर पर लोकेश शर्मा, गोपाल कृष्ण, अंकुर शर्मा, वरूण जैन, सर्बजीत, कंचन बाला, वंदना, जगदीप कौर, दविन्द्र कौर, तमन्ना, अमित, कर्मजीत कौर, रिंकी, रंजना व नवदीप आदि भी शामिल हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News