सावधानियां अपना कर ही कोरोना से किया जा सकता है बचाव: राणा के.पी.

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 05:40 PM (IST)

रूपनगर/आनंदपुर साहिब (विजय): पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी ने विश्व भर में बेहद भ्यावह रूप ले लिया है तथा रोजाना हजारों लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इस नामुराद बीमारी के उपचार की कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती, उस समय तक सावधानी ही इस बीमारी से बचाव तथा उपचार का एकमात्र जरिया है। इसलिए सभी को स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती के साथ पालन करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह आज आनंदपुर साहिब तथा आसपास के विभिन्न गांवों में अपने विशेष दौरे पर थे। उन्होंने आज उन परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की जिनके पारिवारिक सदस्य गत दिनों स्वर्गवास हो गए थे। इस मौके इन्द्रजीत सिंह अरोड़ा, जिला परिषद चेयरपर्सन कृष्णा देवी, मार्कीट कमेटी चेयरमैन हरबंस लाल मैहंदली, पी.आर.टी.सी. के डायरैक्टर कमलदेव जोशी, नगर कौंसिल आनंदपुर साहिब के पूर्व प्रधान हरजीत सिंह जीता, रमेश दसगरायीं, नरिन्द्र सैणी, मोहण सिंह भसीन, आत्मा सिंह राणा आदि गणमान्य उपस्थित थे।
 

Mohit