केंद्र सरकार को चुप बैठने की बजाय कुछ करने की जरूरत: राणा के.पी.

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:46 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने गत दिवस पुलवामां में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करके जवानों को शहीद करने की जोरदार शब्दों में निंदा की। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मसले को गंभीरता से लेते हुए चुप बैठने के स्थान पर कुछ करने की जरूरत है। स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने कहा कि विदेशी ताकतों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करके सीआरपीएफ के जवानों को शहीद करने की कार्रवाई की सारे देश में निंदा की जा रही है। 

इससे सभी भारतीयों के मनों को भारी आघात पहुंचा है। जवानों पर उक्त हमले की कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है। सरकार को अब चुप बैठने की बजाए कुछ करने को यकीनी बनाना चाहिए ताकि देशवासियों के आघातों पर मरर्हम लग सके। 
 

Mohit