इस्तीफे के बावजूद सरकारी कोठी का मोह नहीं छोड़ रहे राणा,नए मंत्रियों को नहीं मिला मनपसंद बंगला

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 12:17 PM (IST)

चंडीगढ़ः आपने मनपसंद विभाग न मिलने से नाराज मंत्रियों के गुस्से को देखते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सभी मंत्रियों को उनकी वरिष्ठता अनुसार सरकारी बंगले देने की नीति सख्ती के साथ लागू करने का फैसला किया है। जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री आदेश देते कहा है कि वरिष्ठता को ध्यान में रखा जाए और किसी भी मंत्री के निवेदन को प्राथमिकता न दी जाए। कुछ मंत्री मुख्यमंत्री कोटे में से सैक्टर दो और सैक्टर सात में स्थित बंगलों पर नजर टिकाई बैठे थे, की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं।  नतीजे के तौर पर 9 में से आठ मंत्रियों को सैक्टर 39 में बंगले अलाट कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा और वातावरण मंत्री ओपी सोनी जो  वरिष्ठता के आधार पर में चौथे नंबर पर आते हैं, को सैक्टर 7 में 69 नंबर आलीशान बंगला मिल गया है। यह बंगला अभी पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के पास है। उन्होंने कहा है कि वह बंगला खाली कर देंगे।
 
स्मरण रहे कि पूर्व बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने करीब चार महीने पहले 16 जनवरी को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वह सरकारी कोठी का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से कोठी छोड़ने के लिए भेजे गए पहले नोटिस का राणा गुरजीत सिंह ने कोई जवाब नहीं था दिया, लेकिन अब विभाग ने सेक्टर 7 स्थित सरकारी कोठी नंबर 69 नए शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी को अलॉट कर दी है। विभाग ने शिक्षा मंत्री को कोठी अलॉट करने के साथ ही राणा गुरजीत सिंह को दोबारा पत्र लिख कर कोठी खाली करने को कहा है। 

Sonia Goswami