पंजाब प्रोग्रेसिव निवेश सम्मेलन में परोसा गया बासी खाना, हुआ हंगामा

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 01:49 PM (IST)

मोहाली(जस्सोवाल): पंजाब सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर मोहाली में पंजाब प्रोग्रेसिव निवेश सम्मेलन करवाया गया था परन्तु इस दौरान मेहमानों को परोसे गए बासी खाने ने सरकार की किरकिरी करवा कर रख दी। दरअसल, निवेशकों के साथ आए कुछ व्यक्तियों ने खाने को लेकर हंगामा कर दिया और खराब खाने की प्लेटें दिखाते हुए आरोप लगाया कि उनको बासी तथा बदबूदार खाना परोसा गया है, जिसके खाने से कुछ व्यक्तियों को उल्टियां भी लग गई।

PunjabKesari

उधर, इन लोगों का हंगामा सुन पहुंचे सरकारी प्रबंधक ने कहा खाना बिल्कुल सही है। बाकी कुछ प्लेटों में दाल खराब लग रही है तथा और खाना मंगवाया जा रहा है। बता दें कि खाने को लेकर पंजाब सरकार पहली बार चर्चा में नहीं आई। मिड्ड-डे-मील का खाना भी अक्सर चर्चा में रहता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News