नींव पत्थर पर बादलों का नाम देख भड़के रंधावा,कैप्टन और खुद के नाम पर लगाई काली टेप

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 11:58 AM (IST)

गुरदासपुरः भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बन रहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर का नींव पत्थर आत उपराष्ट्रपति वेंकैय नायड़ू तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र द्वारा रखा जाना है। इस कॉरिडोर के ऐलान के साथ ही श्रेय लेने की होड़ मची हुई।  अब नींव रखी जाने के दौरान भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो रही है। 

आनन-फानन में लिया गया कॉरिडोर के उद्घघाटन का फैसला

पंजाब सरकार में मंत्री एस.एस. रंधावा ने नींव रखने से पहले शिलापट पर अपने, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और पंजाब के अन्य मंत्रियों के नाम के आगे काली टेप लगाई। उन्होंने कहा कि इस पर अकाली-बीजेपी वाले नेताओं का नाम क्यों हैं। वह इसका विरोध कर रहे हैं। पंजाब सरकार के मंत्रियों का कहना है कि कॉरिडोर बनाने का फैसला आनन-फानन में लिया गया है।  केंद्र सरकार को अभी यह भी नहीं पता है कि कॉरिडोर कहां बनाना है।  पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि पाकिस्तान ने 28 नवंबर को आधारशिला रखने का कार्यक्रम तय कर दिया है। 

सिद्धू को गद्दार कहने वाली हरसिमरत क्या मुंह लेकर जाएंगी पाकिस्तान
इसी वजह से आनन-फानन में केंद्र सरकार ने 26 नवंबर को ही पंजाब सरकार को आधारशिला का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दे दिया, जबकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जिसे इस कॉरिडोर को बनाना है, उसे अब तक ये ही नहीं पता कि ये कॉरिडोर कहां से निकाला जाएगा। राज्य सरकार में मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल ने नवजोत सिद्धू को कौम का गद्दार बताया था, अब वो खुद पाकिस्तान जा रही हैं।  वह क्या मुंह लेकर वहां जाएंगी।  अकाली दल ने आजतक इस मुद्दे को नहीं उठाया था।  वहीं अब पुराने शिलान्यास की जगह नया शिलान्यास बनाया जा रहा है। इस पर अकालियों का नाम नहीं है।


 

swetha