कोरोना वायरस: पंजाब के जेल मंत्री का मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह का वेतन

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 03:40 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कोरोना वायरस के कारण उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर लोगों के लिए राहत कार्यों हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। रंधावा ने आज यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

उन्होंने कोरोना वायरस के कारण राज्य में घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर पंजीकृत मजदूरों के लिए 3 हजार रूपये की तत्काल राहत की घोषणा करने के लिये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे घातक वायरस के फैलाव को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा समय समय पर उठाये गए कदमों और जारी किए गए आदेशों के मद्देनजर मुश्किल के इस समय में मजबूर और जरूरतमंद लोगों की मदद करना सरकार का कर्तव्य है। जेल मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जनहित में लागू पाबंदियों का पूर्णतया पालन करें ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को प्रभावी ढंग से रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News