रंधावा का केंद्र पर बड़ा हमला, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 11:26 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार पंजाब विरोधी है तथा उसका उद्देश्य गैर कांग्रेसी सरकारों को तंग करना है। पिछले कुछ वर्षों में मोदी सरकार ने गैर-कांग्रेसी सरकारों को अस्थिर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। रंधावा ने भाजपा व उन्हें समर्थन देने वालों पर सीधा हमला करते कहा कि उसने चुनावों के समय हमेशा गैर-कांग्रेसी सरकारों को तंग करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। पंजाब सरकार को भी चुनावों के निकट तंग करने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी सभी एजेंसियों का सहारा लिया था। प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के समय भी ऐसा ही माहौल बनाने की कोशिशें की गई ताकि जनता में गलतफहमियां उत्पन्न की जा सकें परंतु पंजाब के लोग समझदार हैं जिन्होंने केंद्र सरकार की इन चालों को विफल बना दिया।

यह भी पढ़ें : संयुक्त समाज मोर्चा के लिए अच्छी खबर, चुनाव आयोग ने दी मान्यता

उप-मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास पंजाब को लेकर कोई एजेंडा नहीं है। भाजपा व उनके सहयोगी 5 सीटें भी जीत नहीं सकेंगे। चुनावों के बाद उनकी स्थिति संन्यास लेने वाली होगी। पंजाब में विधानसभा चुनावों में राज्य विरोधी शक्तियों को मात देने का समय आ गया है। लोगों को भाजपा व उनके सहयोगियों से सवाल करना चाहिए कि उनकी केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए पिछले 5 वर्षों में क्या किया है। जब केंद्र में डा. मनमोहन सिंह के हाथों में प्रधानमंत्री की कमान थी तो उन्होंने राज्य को दिल खोलकर गफ्फे दिए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila