मजीठिया खिलाफ लगी धाराओं पर रंधावा का खुलासा, बड़े बादल को भी दिया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया खिलाफ केस दर्ज होने के मामले पर बोलते पंजाब के गृह मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि यह बहुत देर पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ए.डी.जी.पी. हरप्रीत सिद्धू के नेतृत्व में तैयार की एस.टी.एफ. की रिपोर्ट में साफ लिखा गया था कि मजीठिया खिलाफ कार्यवाही बनती है। सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बिक्रम मजीठिया पर दर्ज एफ.आई.आर. में लगीं धाराओं बारे बताते कहा कि ई.डी. और एस.टी.एफ. ने जो जांच की है, उसके आधार पर ही मजीठिया खिलाफ धाराएं लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ेंः डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह जी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

उन्होंने कहा कि इन रिपोर्टों के आधार पर ही मजीठिया खिलाफ जांच की जाएगी। रंधावा ने कहा कि यहां तक कि कांग्रेस की मुख्य विरोधी पार्टी भाजपा ने भी मजीठिया की गिरफ्तारी बारे यही बात कही है कि इसमें बहुत देर हुई है तो यह स्पष्ट है कि उन्होंने जो किया है, बिल्कुल सही किया है। रंधावा ने कहा कि वह यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि कानून से ऊपर कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अदालत और कानून यह कहता है कि इस मामले में जांच होनी चाहिए तो यह जांच जरूर होगी।

यह भी पढ़ेंः 'आप' विधायक पर हुआ तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला

उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने कानून के दायरे में रह कर ही सब कुछ किया है। उन्होंने कहा कि फोर्स को यदि सरेआम धमकियां दीं जाएं कि वह देख लेंगे तो इस पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री रंधावा बैठा है, उसे देखें। उन्होंने अकाली दल के सवालों का जवाब देते कहा कि पंजाब के लोग गुरु साहिब की बेअदबी करने वाले और नशा बेचने वालों को कभी सत्ता में नहीं लाएंगे। प्रकाश सिंह बादल की तरफ से अपनी गिरफ्तारी देने की कही गई बात का जवाब देते रंधावा ने कहा कि जब तक प्रकाश सिंह बादल के हाथ अकाली दल की कमान रही, तब तक अकाली दल पर किसी तरह का माफिया, नशे बारे कोई इल्जाम नहीं लगा परन्तु आज अकाली दल का बेड़ा नष्ट हुआ पड़ा है और प्रकाश सिंह बादल को इस उम्र में बोलना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब सरकार ने इन स्कूलों को अपग्रेड करने की दी मंजूरी, पढ़ें लिस्ट

 

उन्होंने कहा कि यह बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि प्रकाश सिंह बादल आंखें बंद करके बैठे रहे और यह सब रोकने की कोशिश नहीं की। इस मौके पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर रगड़े लगाते हुए रंधावा ने कहा कि जो व्यक्ति गुटका साहिब की कसम खा कर भी कुछ न करे तो उनके हिसाब के साथ कैप्टन साहब का चैप्टर बंद कर देना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila