पार्टी विरोधी बयान देकर कांग्रेस की पीठ में छुुुरा न घोंपेः रंधावा

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 03:10 PM (IST)

जालंधरः कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा को पार्टी विरोधी बयान देने के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बाजवा को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे कांग्रेस को नुक्सान हो। 

'पंजाब केसरी' के साथ बातचीत करते हुए रंधावा ने कहा कि बाजवा कांग्रेस के सांसद है, लिहाजा उन्हें पार्टी का साथ देना चाहिए ना कि ऐसे बयान देकर पार्टी की पीठ में छुरा मारना चाहिए।  पिछले दिनों बाजवा ने कांग्रेस सरकार की अढ़ाई साल की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से किए गए वायदे पूरे नहीं किए, जिसका खामियाजा पार्टी को उप चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाजवा खुद पंजाब कांग्रेस के प्रधान रह चुके है, इसके लिए उन्हें ऐसे बयान देना शोभा नहीं देते और उन्हें पार्टी के अनुशासन में रहकर चलना चाहिए।

Vijay