सुखजिंदर रंधावा ने ट्वीट कर PM मोदी को दी सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 10:28 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, जिनके पास गृह विभाग भी है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा है कि वह पंजाब को बदनाम करने के लिए बहाने न ढूंढें। उपमुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कहा कि वह पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए कोई न कोई बहाना ढूंढते रहते है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर दौरे के दौरान भी पंजाब की छवी पूरे देश में खराब करने की कोशिश की गई थी। जालंधर दौरे के दौरान भी पंजाब को बदनाम करने के लिए मोदी ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि मोदी का दौरा चुनाव आयोग और राज्य पुलिस की निगरानी में तय किया गया था।

यह भी पढ़ें : वाराणसी पहुंचे CM चन्नी, श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व की दी बधाई

रंधावा ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के पद पर हैं पर उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि चुनाव आयोग की तरफ से ही सरकार चलाई जा रही है। कांग्रेस सरकार के हाथ में इस समय कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी को पंजाब पर रहम करना चाहिए, क्योंकि पहले ही किसान विरोधी आंदोलन दौरान 700 से अधिक किसान अपनी बलि दे चुके हैं, जिसको पंजाब के लोग कभी भी भूल नहीं सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दीप सिद्धू ने आखिरी बार सोशल मीडिया पर डाली थी यह पोस्ट

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे पर पंजाब की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस सरकार हमेशा ही गंभीर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने अमन-शांति को पूरी तरह बना कर रखा है। वह खुद सरहदी क्षेत्र के साथ संबंध रखते हैं और उन्हें पता है कि पंजाबियों ने किस तरह पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ी। भाजपा को पंजाब का माहौल खराब नहीं करना चाहिए पर भाजपा ने हमेशा ही चुनाव वाले राज्यों में अमन-शांति के साथ खीलवाड़ करने की कोशिश की हैं। पश्चिमी बंगाल में भी भाजपा ने ममता बनर्जी के खिलाफ इस तरह ही कदम उठाए थे और अब वह ऐसी हरकतें पंजाब में कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash