करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास पर रंधावा डालेंगे आरटीआई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 07:35 PM (IST)

जालंधर: सोमवार को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पत्थर पर लिखे गए बादलों के नामों को देख कर भड़के जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने अब आर.टी.आई. दाखिल करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि शिलान्यास पत्थर पर लिखे बादलों के नामों को लेकर वह भारत सरकार से प्रोटोकॉल बारे जानकारी लेंगे। प्रोटोकॉल में पता लग सकेगा कि किस-किस का नाम लिखा जा सकता है। रंधावा ने कहा कि आर.टी.आई के परिणाम के बाद वह बादलों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे। 

गौरतलब है कि बीते दिन करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास मौके उस समय माहौल गरमा गया था जब सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने शिलान्यास पत्थर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल का नाम लिखा देखा था। इस मौके रंधावा ने अपने और कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नाम पर टेप लगा दी थी और वह इससे खफा हुए थे। 

Vaneet