पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, देश का सबसे बड़ा नशा तस्कर चीता सिरसा से गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 10:27 AM (IST)

चंडीगढ़ः  भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक रणजीत राणा चीता को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जानकारी डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने ट्विट करके दी है।  


 
पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने ट्विट में लिखा कि अमृतसर का चीता जून 2019 में अटारी से मिली 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था। इसके साथ ही रणजीत राणा और उसके भाई को भी सिरसा के बेगू गांव से काबू किया गया है। डी.जी.पी. ने बताया कि चीता साल 2018-2019 के बीच आई.सी.पी.अमृतसर के जरिए पाकिस्तान से 6 रॉक नमक की खेप लाने के बहाने भारत में हैरोइन और अन्य ड्रग्स पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। 



2 साथी गुरदासपुर से हो चुके गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक इन नशा तस्करों के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी संबंध हो सकते हैं। पुलिस पूछताछ में इस संबंध में बड़ा खुलासा हो सकता है। बता दें, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हिलाल अहमद वागे के दो और साथियों जसवंत सिंह व रंजीत सिंह को थाना सदर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपितों के मोबाइल नंबर हिलाल व इससे पहले पकड़े गए विक्रम सिंह उर्फ विक्की और मनिंदर सिंह उर्फ मनी के मोबाइल से मिले थे।

Vatika