NIA की ऑयरन लेडी भी गिरफ्तार नहीं कर पाई रणजीत चीता

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 10:27 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर पाकिस्तान से आए नमक की खेप से 532 किलो हैरोइन पकड़े जाने के मामले में मोस्टवांटेड चल रहे रणजीत सिंह उर्फ चीते को एन.आई.ए. की ऑयरन लेडी संजुक्ता परॉशर भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। 

जानकारी के अनुसार लगातार 5 दिनों तक अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर व पठानकोट में चीते की नामी व बेनामी प्रापर्टियों को सील करने के बाद एन.आई.ए. की टीम खाली हाथ दिल्ली हैडक्वार्टर लौट गई। देश की सबसे बड़ी एजैंसी होने के नाते यह माना जा रहा था कि एन.आई.ए. की टीम रणजीत चीते को गिरफ्तार कर लेगी और हैरोइन तस्करी के इस हाईप्रोफाइल केस के पीछे छिपे बड़े मगरमच्छ बेनकाब होंगे लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है।

रणजीत चीता कहां है और किन हालात में है इसकी जानकारी अभी तक किसी भी केन्द्रीय व राज्य सरकार की एजैंसी को नहीं मिली है। यह चीता ही है जो इस हाईप्रोफाइल हैरोइन तस्करी के बड़े खिलाडिय़ों के नाम जानता है। जिस प्रकार से चीते की तलाश की जा रही है उसको देखकर यह भी संभव है कि चीते को रास्ते से ही हटा दिया गया हो जब तक चीता पकड़ा नहीं जाता है तब तक सभी सुरक्षा एजैंसियों की सिरदर्द भी बनी रहेगी।

Vatika