शिअद की बैठक में बड़ी कार्रवाई, बेटों समेत ब्रह्मपुरा और अजनाला पार्टी से बर्खास्त

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 07:00 PM (IST)

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल SAD की कोर कमेटी ने बागी टकसाली नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा व रतन सिंह अजनाला को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 6 साल के लिए बाहर कर दिया है। इसके  साथ ही रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के विधायक बेटे रविंद्रपाल सिंह ब्रह्मपुरा और रतन सिंह अजनाला व उनके बेटे अमरपाल सिंह बोनी को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रविवार को हुई कोर कमेटी की अध्यक्षता पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने की, जिसमें इन बागी नेताओं को पार्टी से बाहर करने का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।  बेटों समेत दोनों नेताओं को बर्खास्त करने की पुष्टि पार्टी  के प्रवक्ता दलजीत सिह चीमा ने की।

गौरतलब है कि उक्त दोनों नेताओं ने सुखबीर बादल और ब्रिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ सरेआम मार्चा खोल रखा था। इससे पहले बगावत का झंडा उठाते हुए पार्टी टकसाली नेता सेवा सिंह सेखवां ने पार्टी की कोर कमेटी और सीनियर उपप्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। सुखबीर बादल ने उन्हें पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों नेताओं को पार्टी ने समझौता कर वापिस आने की ऑफर भी दी थी, लेकिन इनके इनकार करने पर अब तीनों नेता बाहर हो गए हैं। बैठक में  शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान गोबिन्द सिंह लोंगोवाल, स्त्री अकाली दल की प्रधान बीबी जागीर कौर और राज्य सभा सदस्य बलविंद्र सिंह भूंदड उपस्थिति रहे।

 

 

 

Suraj Thakur