विदेशी नंबर से कॉल कर मांगी फिरौती, आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 04:31 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा) : विदेशी नंबर से व्यक्ति को कॉल कर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पर्चा दर्ज किया है। मामला थाना मल्लांवाला के गांव जौड़ा का है। पुलिस को दी शिकायत में सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके फोन पर किसी विदेशी नंबर से कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने उससे 30 लाख रूपए की फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि कॉल नंबर को ट्रेस कर जांच आगे बढ़ाई गई तो सामने आया कि यह कॉल हरप्रीत सिंह हैरी गांव जोगेवाला ने की है। जिसके खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News