अल्पसंख्यक आयोग के दखल के बाद दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 05:36 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): एक साल पहले नाबालिगा से हुए दुष्कर्म के बाद उसने बच्ची को जन्म दिया है। यह परिवार एक साल से न्याय पाने के लिए पुलिस के दरवाजे खटखटा रहा था। पुलिस ने एफ.आई.आर. तो दर्ज की पर आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए। ऐसे में पीड़ित परिवार ने पंजाब अल्पसंख्यक आयोग तक पहुंच की थी। पीड़ित परिवार, वाल्मीकि समाज व क्रिश्चियन भाईचारे के लोगों ने मिलकर डॉ. बी.आर. अंबेडकर भलाई मंच के सरपरस्त पवन द्राविड़, चेयरमैन ओम प्रकाश अनार्य, बिक्रम दत्ता, प्रधान रिंकू जीएम की अगुवाई में पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. सुभाष थोबा को मांग पत्र दिया था। अल्पसंख्यक आयोग ने एस.एस.पी. देहाती को लिखकर मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित साजन को गिरफ्तार कर लिया है। 

पीड़ित परिवार ने बताया कि 17 वर्षीय बेटी जो नौवीं कक्षा में पढ़ती थी, के साथ साजन निवासी गांव नेपाल जो अपने ननिहाल गांव मूद खोखर अटारी में रहता था। वह हमारी बेटी को बहला-फुसला कर शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया था। इस संबंध में उन्होंने 10 अक्टूबर 2022 को थाना लोपोके में शिकायत दर्ज करवाई थी। थाना लोपोके में आरोपित साजन के खिलाफ धारा 363 व 366ए के तहत केस दर्ज भी किया गया। पुलिस ने लड़की को ढूंढ कर नारी निकेतन में भेज दिया था। परिवार ने बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई वह खुलेआम बाहर घूम रहे हैं और अब उन्हें ही जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। हमने कई बार थाना प्रभारी व डी.एस.पी. से मिल कर गुहार लगाई पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की गई। इसके बाद बेटी ने गुरु नानक देव अस्पताल में बच्ची को भी जन्म दिया। एस.पी. हेडक्वार्टर जसवंत कौर ने कहा कि पुलिस ने मामले में आरोपी साजन को गिरफ्तार किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra