4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामला : असल आरोपी के बारे अभी भी खुलासा नहीं कर पाई पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 11:42 AM (IST)

गुरदासपुर (जीत मठारू): गुरदासपुर में एक 4 वर्षीय बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए स्कूल चेयरमैन को आखिरकार आज अदालत ने जमानत दे दी है। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान डा. जगजीत सिंह धुरी ने कहा कि उक्त मासूम बच्ची के साथ हुई इस घटना की पंजाब की सभी जत्थेबंदियों ने कड़ी निंदा की थी पर साथ ही इस बात का रोष भी था कि पुलिस ने तथ्यों से बगैर ही निर्दोष चेयरमैन पर मामला दर्ज कर दिया है। फैडरेशन शुरू से ही मांग करती आ रही थी की असली आरोपी का पता लगा कर सजा दी जाए और निर्दोष रिहा किए जाएं।

यह भी पढ़ें : अनुशासन कमेटी की मीटिंग आज, जाखड़ को लेकर हो सकता है अहम फैसला

डा. अंशु कटारिया ने बताया कि गुरदासपुर की सेशन कोर्ट की तरफ से स्कूल के चेयरमैन और प्रबंधक को जमानत पर रिहा कर दिया है। गुरदासपुर जिले के प्रतिनिधि डा. मोहित महाजन ने बताया की कथित तौर पर सत्य सामने आया है कि सी.सी.टी.वी. कैमरे की लैब की रिपोर्ट मुताबिक स्कूल में कोई भी घटना नहीं घटी और मैडीकल रिपोर्ट अनुसार अब यह शंका भी है कि वास्तव में यह घटना हुई भी है या नहीं

यह भी पढ़ें : रोपड़ थाने में आज पेश नहीं होंगे अलका लांबा और कुमार विश्वास, पंजाब पुलिस ने भेजा था नोटिस

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स पंजाब, ज्वाइंट एसोसिएशन ऑफ कॉलेज (जैक) अधीन सभी एसोसिएशन, रासा, कटोरा, ई.सी.एस. और पूसा ने पुलिस की कार्रवाई प्रति रोष जाहिर करते कहा कि निर्दोष मेनेजमैंट को बिना कसूर लंबा समय जेल में गुजारना पड़ा। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों में जांच पूरी करने के उपरांत ही कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होने पुलिस प्रमुख के पास से मांग की थी कि इस केस के सभी तथ्य सार्वजनिक किए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash