यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म, पी.जी. तक छोड़ने आया आरोपी दे गया बड़ी घटना को अंजाम
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 07:06 PM (IST)
कपूरथला : कपूरथला में यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि फगवाड़ा स्थित एक यूनिवर्सिटी की छात्रा से युवक ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है तथा उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। आरोपी बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है जोकि युवती को पी.जी. में छोड़ने आया था।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बी.ए. सैकेंड ईयर की छात्रा है तथा यूनिवर्सिटी के नजदीक एक पी.जी. में रहती है। पीड़िता का कहना है कि 29 जून को वह जालंधर से पी.जी. जा रही थी तो देर रात उसे पी.जी. के नजदीक एक युवक मिला, जिसने कहा कि वह उसको पी.जी. तक छोड़ देगा। जिसके बाद वह मुझे छोड़ने आ गया। लेकिन जैसे ही मैं कमरे में पहुंची तो पीछे से युवक की भी कमरे में आ धमका तथा कमरे का दरवाजा बंद कर जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- पंजाब की सियासत में धमाका, MP सरबजीत सिंह खालसा ने कर दिया बड़ा ऐलान
पुलिस ने फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर आरोपी नितीश पुत्र जय कुमार निवासी बिहार मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है ताकि उससे और पूछताछ की जा सके।
यह भी पढ़ें- पंजाब में बढ़ने लगी ये बीमारी, Positive आ रहे मरीज, ऐसे करें अपना बचाव