शर्मनाकः 9 साल की बेटी से "पिता" ने पार की शर्म की सारी हदें, ऐसे खुली पोल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 12:25 PM (IST)

लुधियाना(राज): यहां के सदर इलाके के बचित्तर नगर में सौतेले पिता द्वारा 9 साल की लड़की से रेप का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार 2018 में महिला का हरदीप सिंह के साथ दूसरा विवाह था, जहां उसकी बेटी उसके साथ रहती थी। इसी बीच उसका सौतेला पिता बच्ची से अपनी हवस मिटाता रहा है। 2022 में नानी बच्ची को अपने साथ मोहाली ले गई, जहां उसने नानी को आपबीति बताई। वहीं नानी ने तुरंत इस पूरे मामले की शिकायत मोहाली में दर्ज करवाई, जहां से जीरो नंबर एफ.आर.आई. दर्ज कर लुधियाना भेजा गया । लुधियाना पुलिस ने पीड़िता के बयाना और उक्त एफ.आई.आर के तहत आरोपी हरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।