मिशन फतेह: पंजाब में ''रैपिड एंटीजन टेस्टिंग'' आज से शुरू, प्लाज्मा बैंक बनाने की भी तैयारी

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनज़र शुक्रवार से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की गई है। पंजाब के जिन जिलों में कोरोना सबसे ज़्यादा एक्टिव है, उन 5 जिलों में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, जिनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, मोहाली और पटियाला शामिल हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से कोविड इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी की सुविधा के लिए प्लाज्मा बैंक की स्थापना को भी अपनी सहमति दे दी गई है। बता दें कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में पहले ही आईसीएमआर ट्रायल प्रोजेक्ट के तौर पर काम किया जा रहा है।

राज्य में कोरोना की स्थिति जानने के लिए बीते दिन की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ब्लड बैंक और ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन के पूर्व प्रमुख डॉ नीलम मरवाहा की देखरेख में प्लाज्मा बैंक की स्थापना करने की मंज़ूरी दी। प्लाज्मा थैरेपी का प्रयोग गंभीर रूप में बीमारियों के शिकार मरीजों के इलाज के लिए मददगार साबित होगी।

Edited By

Tania pathak