पंजाब के Ration Card Holders के लिए बड़ी खबर, दोगुने राशन को लेकर...
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 12:26 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फैडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं पंजाब प्रधान कर्मजीत सिंह अडेचा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ से जुड़े देश भर के 82 लाख परिवारों को दी जाने वाली फ्री गेहूं को 5 किलो से बढ़कर 10 किलोग्राम करने का मुद्दा उठाया गया है। प्रधान कर्मजीत सिंह अडेचा ने कहा कि देश के अधिकतर के राज्यों में 82 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रति मैंबर 5 किलो गेहूं देने के साथ ही चावल भी दिए जा रहे हैं जबकि पंजाब में योजना से जुड़े गरीब और संबंधित परिवारों को केवल गेहूं का लाभ ही दिया जा रहा है जोकि नाकाफी है क्योंकि इससे संबंधित परिवारों का गुजारा होना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने मांग की है कि देश के अंदर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट-2013 के तहत 2 रुपये किलो गेहूं 3 रुपये किलो चावल के हिसाब से दिया जा रहा था जो कि हर महीने 5 किलो प्रति सदस्य के हिसाब से मिलता रहा जबकि मुल्क में साल 2020 के दौरान कोरोना माहामारी के समय केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो गेहूं के साथ 5 किलो अलग से चावल देकर देश में 82 करोड़ लोगों को कुल 10 किलो मुफ्त अनाज मुहैया करवाया गया पर पिछले 4 सालों के दौरान राशन कार्ड धारकों को सिर्फ 5 किलो गेहूं ही दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मार्च 2028 तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है। ऐसे में यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि पंजाब के राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन से बढ़ाकर 10 किलो प्रति सदस्य दिया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

