मुफ्त गेहूं लेने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए Alert, 30 सितंबर से पहले...

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:16 AM (IST)

मानसा (जस्सल): मुफ्त राशन लेने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर है। यहां डिप्टी कमिश्नर मानसा नवजोत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की जरूरतमंद लोगों को राशन देने की स्कीम के तहत लाभार्थियों की ई-केवाईसी की जा रही है ताकि लोगों को इस योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के मिल सके। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मानसा जिले में 4 लाख 20 हजार 789 लाभार्थी हैं।

इनमें से 3 लाख 84 हजार 776 लाभार्थियों की ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लाभार्थियों का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शहरी क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय के अधिकारियों और ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने लाभार्थियों से ई-केवाईसी के कार्य में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। डिप्टी कमिश्नर नवजोत कौर ने शेष बचे 36013 लाभार्थियों से अपील की है कि वे 30 सितंबर 2025 से पहले अपनी ई-केवाईसी अवश्य करवा लें ताकि उन्हें सरकारी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे संबंधित आंगनवाड़ी वर्कर या जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय से संपर्क कर अपना ई-केवाईसी अवश्य करवा लें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News